अब मेरी भी सुनो Ab meri bhi suno Maa Durga Bhajan Lyrics



ब्रह्मा जी को आन छुड़ाया,
मधुकैटब के बल से
माँ ने रूप धर शिव को बचाया,
भस्मासुर के छल से

सब देवो पर हुई सहाई,
माँ दुष्टों के दल से
और भक्तो की है प्यास बुझाई
चरण गंगा के जल से

अब मेरी भी सुनो, हे मात भवानी
अब मेरी भी सुनो, हे मात भवानी


मै तेरा ही बालक हूँ, जगत महारानी
अब मेरी भी सुनो, हे मात भवानी

सिंह सवारी करने वाली,
तेरी शान निराली है
तू है शारदा, तू ही लक्ष्मी,
तू ही तो महाकाली है

शुंभ-निशुम्भ पापी तूने संघारे,
महिषासुर के जैसे तुमने ही मारे

भक्तो के सारे संकट तुमने ही टारे,
मै भी हूँ आया मैया तेरे द्वारे

तेरा यश है उज्वल निर्मल,
ज्यू गंगा का पानी

अब मेरी भी सुनो, हे मात भवानी
मै तेरा ही बालक हूँ, जगत महारानी
अब मेरी भी सुनो

ब्रह्मा विष्णु शंकर ने भी
आद्यशक्ति को माना है

जय जगदम्बे, जय जगदम्बे
वेद पुराण बखाना है

शक्ति से ही सेवा होती,
शक्ति से ही मान है

शक्ति से ही विजयी होता
हर इंसान है

शक्ति से ही भक्ति होती,
भक्ति मे कल्याण माँ

दे दो मुझे भी भक्ति,
गाऊं गुणगान माँ

कैसे मै गुणगान करूँ माँ,
मै तो हूँ अज्ञानी

अब मेरी भी सुनो, हे मात भवानी
मै तेरा ही बालक हूँ, जगत महारानी
अब मेरी भी सुनो

कण कण मे है देखी
सबने कैसे ज्योत समायी है

भीड़ पड़े जब भक्तो पे,
माँ दोडी दोडी आई है

मेरी पुकार सुन लो,
दर्श दिखा दो

कर दो दया की दृष्टि,
गले से लगा लो

भक्तो का मैया तुमने भाग सवारा
आया शरण मे भक्त एक दुखियारा
कर दे भक्त पे ओ मैया मेहरबानी

अब मेरी भी सुनो, हे मात भवानी
मै तेरा ही बालक हूँ, जगत महारानी
अब मेरी भी सुनो
Nitin Gupta

This is my blog for sharing my travel experiences with friends.

Post a Comment

Previous Post Next Post